Uncategorized
दो ट्रकों में 810 कट्टा अवैध धान परिवहन पर एसडीएम मरकाम ने कसा शिकंजा
मैनपुर: अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने उड़ीसा से अवैध रूप से धान छत्तीसगढ़ में खपाने की एक और साजिश को नाकाम कर दिया। जानकारी मिली कि उडीसा रायडर से शोभा होते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 सी पर देवभोग क्षेत्र में अवैध धान भर बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहा है। सूचना तस्दीक पर एसडीएम मरकाम रवाना हो कर घटना स्थल से अवैध धान भरा हुआ दो ट्रक क्रमषः ट्रक क्रमांक CG 04 J 8761 में 405 कट्टा शोभा एरिया से व ट्रक क्रमांक CG 04 J 3919 में 405 कट्टा धान कुल 810 कट्टा एक लाख चौवालीस हजार रूपए का अवैध धान बिक्री हेतु परिवहन करते मदांगमुड़ा ध्रुवागुड़ी के समीप पाया गया। उक्त अवैध धान को समक्ष गवाहन के जप्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। धान के परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर किसी भी प्रकार का कागजात पेश नही करने पर अवैध धान परिवहन के संबंध में कार्यवाही कर थाना इंदागांव और देवभोग थाना की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा कि जिले में अवैध धन परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एवं अवैध धान बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।





