Uncategorized
हाईवे पर ट्रक पलटने से घंटो लगा जाम, एसडीएम मरकाम मौके पर पहुंचे।
मैनपुर। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 130 सी इंदागांव और बुड़गेलटप्पा के बीच मोड़ में रुई से लदा ट्रक 1109 जो देवभोग की ओर से रायपुर की तरफ जा रही थी, बुड़गेलटप्पा के समीप मार्ग के बीचों-बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यातायात घंटे तक बाधित रही। घटना बीती रात 2:00 बजे के आसपास के बताई जा रही है। वाहन के पलटने से मार्ग के दोनों ओर यात्री बसों सहित वाहनों की लंबी कतार लग गई। कड़ाके की ठंड में यात्रियों व वाहन चालकों को जंगल के बीच गुजारनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम तड़के सुबह मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन से वहां को किनारा करते हुएयातायात को बहाल किया। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 130 सी झरियाबाहरा से मदांगमुड़ा तक एक लेन सड़क होने के कारण प्रायः वाहनों की दुर्घटना होने और जाम लगने की स्थिति बनी रहती है।





