Uncategorized
शासन के सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो यही हमारा उद्देश्य है: डॉ. तुलसीदास मरकाम
मैनपुर: मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलों में अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 05 दिसंबर से दिनांक 02 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। आज दिनांक 15 दिसंबर सोमवार को विकासखंड मैनपुर अंतर्गत अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोखमा ध्रुवागुड़ी में अनुविभाग स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। आयोजित शिविर में 41 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से खंड स्तरीय आवेदनों का तत्कालीन निराकरण भी किया गया। उपयुक्त शिविर के प्रभारी मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. तुलसीदास मरकाम ने कहा कि गरियाबंद कलेक्टर के निर्देशानुसार मैनपुर अनुविभाग के जनमानस के समस्याओं के समाधान के लिए अनुविभाग स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज ग्राम खोखमा ध्रुवागुड़ी में आयोजित अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवारण का आयोजन किया गया था, अनुविभाग/ब्लॉक के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे थे फिर भी जिनकी उपस्थिति नहीं थी उन्हें कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा। जन समस्या निवारण शिविर में 41 आवेदन प्राप्त हुआ, प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। जो उच्च स्तर की आवेदनों के अनुरूप मांगे हैं उसे उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण किया जाएगा। श्री मरकाम ने आगे कहा कि जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन सत प्रतिशत सफल रहा। शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है हमारा लक्ष्य है। शिविर में क्षेत्र भर से आए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण समेत सभी विभाग के विभागीय अधिकारी/कर्मचारी गण मुख्य रूप से शामिल रहे।




