Uncategorized

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई_700 पैकेट अवैध धान जब्त ।

अमलीपदर पुलिस ने एक बार फिर अवैध धान तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए करीब 700 पैकेट अवैध धान से भरा ट्रक जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक ओडिशा के सीनापाली क्षेत्र से धान लेकर छत्तीसगढ़ की ओर प्रवेश कर रहा है और खरीदी केंद्रों में खपाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अमलीपदर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने कांडे केला मार्ग पर नाकाबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की गई। ड्राइवर की तलाशी और वाहन की जांच में बड़ी मात्रा में धान बरामद हुआ। पूछताछ में पाया गया कि धान को ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ में गलत तरीके से बेचने की योजना थी। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक सहित समस्त धान जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को अमलीपदर थाना परिसर में रखा गया है, वहीं धान के पैकेटों की गिनती एवं दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कोई वैध परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। अमलीपदर पुलिस का कहना है कि धान तस्करी पर निगरानी और कड़ी की जाएगी ताकि प्रदेश में अवैध खरीदी को रोकने में मदद मिल सके। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय तस्करों के लिए बड़ा संदेश मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!