Uncategorized
गरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी श्री धीर साहब एवं श्री चंद्राकर जी ने आज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धवलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया
राज न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ मुकेश राजपूत की रिपोर्टगरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी श्री धीर साहब एवं श्री चंद्राकर जी ने आज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धवलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षाओं की स्थिति तथा शिक्षण व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का विषयवार अध्ययन स्तर का आकलन किया। छात्रों की समझ, अधिगम क्षमता और परीक्षा तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने सभी विषय शिक्षकों को विद्यार्थियों के स्तर उन्नयन हेतु प्रभावी शिक्षण उपाय अपनाने और नियमित मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया। विशेषकर गणित एवं विज्ञान के व्याख्याताओं को बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को मजबूत आधार देने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अधिकारियों ने कहा कि आगामी परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम लाने के लिए नियमित अभ्यास, विशेष कक्षाएँ तथा कमजोर विद्यार्थियों पर अतिरिक्त ध्यान आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित मिले । विद्यालय के प्राचार्य श्री बलदाऊ कोशले को विद्यार्थियों की उपस्थिति में सतत सुधार लाने तथा कक्षाओं को और अधिक आकर्षक एवं रुचिकर बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। सह संपादक मुकेश सिंह राजपूत




