Uncategorized
गरियाबंद से बड़ी खबर: जीवित पैंगोलिन और छाल के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद। वन्यजीवों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गरियाबंद जिले की देवभोग पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक जीवित पैंगोलिन और उसकी छाल बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक मजबूत सूचना तंत्र के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की। गिरफ्त में आए तस्करों के पास से करीब 9 किलोग्राम वजनी जीवित पैंगोलिन (साल खपरी) और 6 किलोग्राम से अधिक पैंगोलिन की छाल जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में दो मुख्य तस्कर ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिले के कलमपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं। इसके अलावा, एक स्थानीय तस्कर, जो देवभोग के ठीरलीगुडा का निवासी है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी इस दुर्लभ वन्यजीव को छत्तीसगढ़ में खपाकर रातों-रात लखपति बनने की फिराक में थे। देवभोग पुलिस और साइबर सेल की इस बड़ी कार्रवाई के बाद, तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, बरामद किए गए जीवित पैंगोलिन को सुरक्षित रूप से रायपुर के जंगल सफारी में छोड़ दिया गया है।





