Uncategorized
3 करोड़ का अधूरा पुल
भिलाई की एन एन कंस्ट्रक्शन कंपनी को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मैनपुर विकासखंड के चिखली ग्राम पंचायत में 3 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण का जिम्मा दिया गया था। लेकिन कंपनी की लापरवाही और विभागीय अनदेखी के चलते तीन साल बीत जाने के बाद भी यह पुल अधूरा पड़ा है। इस वजह से हर बरसात में ग्रामीणों और राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में नाले का पानी सड़क पर तेज बहाव के साथ आ जाता है। पैदल चलना तो मुश्किल हो ही जाता है, छोटे वाहन और बाइक सवारों के लिए यह रास्ता जानलेवा बन जाता है। रविवार को लगने वाले चिखली के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज से व्यापारी और खरीदार आते हैं। लेकिन अधूरे पुल के कारण उन्हें नदी पार करना पड़ता है। इस दौरान बाइक सवारों को अपने वाहन धकेलकर निकालने में काफी दिक्कत होती है। वहीं व्यापारी अपना सामान सिर पर उठाकर नदी पार कर बाजार तक पहुंचाते हैं। चार पहिया वाहन वाले लोग तो नदी के किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर मजबूरी में पैदल सामान ढोते हैं। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि पुल का अधूरा काम उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और व्यापार दोनों को प्रभावित कर रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो ठेकेदार कंपनी और न ही विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि एन एन कंस्ट्रक्शन और जिम्मेदार विभाग पर सख्त कार्रवाई कर पुल निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि उन्हें इस लाचारगी से मुक्ति मिल सके।


