Uncategorized
महाकुल समाज के अध्यक्ष रहे स्व. डमरूधर यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय समाज के उत्थान हेतु किए कार्यों एवं साथ बिताए अनमोल पलों को किया याद
चंद्रभान यादव जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पत्थलगांव पहुंचकर दिवंगत डमरूधर यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने उनके साथ बिताए गए अनमोल पलों एवं समाज उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया। कहा कि डमरूधर यादव मेरे बड़े भाई के समान थे, उनका सहयोग और आशीर्वाद मुझे सदैव से मिलता रहा था। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने भी दिवंगत श्री डमरूधर यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. श्री डमरूधर यादव ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पत्थलगाँव के उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति पत्थलगाँव के अध्यक्ष, जिला भूमि विकास बैंक रायगढ़ के अध्यक्ष और महाकुल समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष के पद पर रहते हुए समाज की सेवा की।





