Uncategorized
सफाई कर्मचारी की लाश मिली, 2 सगे भाई हिरासत में
जांजगीर-चांपा। मुलमुला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत नरियरा के सफाई कर्मचारी धन्नू यादव की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों लक्ष्मण निर्मलकर और रवि निर्मलकर को हिरासत में लिया है। दरअसल, प्रताड़ना से परेशान होकर सफाईकर्मी ने 12 सितंबर को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले सफाईकर्मी ने वीडियो बनाकर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। आरोप है कि सफाईकर्मी से 50 हज़ार रुपये की मांग की जा रही थी और बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर उसे परेशान किया जा रहा था। साथ ही नौकरी से निकालने की भी धमकी दी गई थी। इन बातों से परेशान होकर सफाईकर्मी ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोबाइल में मिले वीडियो और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों लक्ष्मण निर्मलकर और रवि निर्मलकर को हिरासत में लिया है।





