Uncategorized
NH पर फिर हादसा आर्टिका हार्वेस्टर भिड़न में एक व्यक्ति की मौत, हादसे में दोनों वाहन सड़क के नीचे जा गिरे
मैनपुर:- आज फिर एन एच 130c सड़क लाल हुई जहाँ पर जुंगाड़ और तोरेंगा के मध्य एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां इन्दागांव से आ रही आर्टिका कार और मैनपुर की ओर से आ रही हार्वेस्टर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरे। हादसे में हार्वेस्टर के 45 वर्षीय ड्राइवर की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हार्वेस्टर में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। कार में बैठे चारों लोग भी बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हार्वेस्टर धमतरी जिले के सांकरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम तुलसीदास मरकाम मौक़े पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने तुरंत घायल व्यक्ति को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने के लिए त्वरित व्यवस्था कराई।




