Uncategorized
मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलों में अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
मैनपुर: मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलों में अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 05 दिसंबर से दिनांक 02 जनवरी तक आयोजित किया गया है। शुक्रवार को विकासखंड मैनपुर अंतर्गत राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम शोभा में अनुविभाग स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत क्रमांक 7 सदस्य संजय नेताम, जिला पंचायत क्रमांक 8 सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, राजापड़ाव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। आयोजित शिविर में 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से खंड स्तरीय आवेदनों का तत्कालीन निराकरण भी किया गया। उपयुक्त शिविर के प्रभारी मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. तुलसीदास मरकाम ने कहा कि गरियाबंद कलेक्टर के निर्देशानुसार मैनपुर अनुविभाग के जनमानस के समस्याओं के समाधान के लिए अनुविभाग स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विगत शुक्रवार को राजापड़ाव अंचल के शोभा ग्राम में आयोजित अनुविभाग स्तरीय जन समस्या निवारण का आयोजन किया गया था, अनुविभाग/ब्लॉक के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे थे फिर भी जिनकी उपस्थिति नहीं थी उन्हें कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा। जन समस्या निवारण शिविर में 77 आवेदन प्राप्त हुई है, प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। जो उच्च स्तर की मांगे हैं उसे उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। श्री मरकाम ने आगे कहा कि जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन सत प्रतिशत सफल रहा। शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है हमारा अंतिम लक्ष्य है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 सदस्य संजय नेताम, क्षेत्र क्रमांक 8 सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, शिविर प्रभारी डॉ तुलसीदास मरकाम, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री श्वेता वर्मा समेत सभी विभाग के विभागीय अधिकारी/कर्मचारी गण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आम जनता मुख्य रूप से शामिल रहे।





