Uncategorized
किराना स्टोर के गोदाम में डम्प कर रखे 46 कट्टा अवैध धान व पीडीएस का चांवल मैनपुर एसडीएम ने किया जब्त।
मैनपुर। हाल ही में हो रहे अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की लगातार कार्यवाही से धान कोचीए के हौसले पस्त हैं तो दूसरी और मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. तुलसीदास मरकाम लगातार क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक नियमों को ताक में रखते हुए आंख बिचोली करने वालों के ऊपर सतत निगरानी भी रख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28.12.2025 को मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. तुलसीदास मरकाम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम जुगाड़ स्थित गजेंद्र किराना स्टोर के गोदाम में पोलसिंह पिता स्वाईसिंह के घर में अवैध रूप से 16 क्विंटल 46 कट्टा धान व 14 क्विंटल पीडीएस का चांवल डंप होना पाया गया। जिसकी कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जब्त कर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा कि प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किराना स्टोर के गोदाम में रखे अवैध धान व पीडीएस का चावल जप्त कर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए मालिक पोलसिंह को सुपुर्दनामा में दिया गया है। आंखबिचोली करने वालों के के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।




