Uncategorized
दो व्यक्ति गिरफ्तार किया गया मौका वारदात में स्नेयर तार के कुल 28 नग फंदों को मुलजिमों के पास से जंगल में लगाते जप्ती , वन विभाग की बड़ी कारवाही
गरियाबंद।दिनांक 10.12.2025 को उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद छत्तीसगढ़ में वनसंरक्षक महोदया श्रीमति सतोविशा समाजदार, उप निदेशक उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद श्री वरुण जैन, सहायक संचालक (उदंती) मैनपुर श्री गोपाल सिंह कश्यप के निर्देशन में गोपनीय सूत्रों के आधार पर इंदागांव (धुरवागुडी) बफर परिक्षेत्र के आरक्षित क्षेत्र का क्रमांक 1225 में वन्यप्राणी खरगोश के शिकार के लिए जाल (फया) लगाते 02 व्यक्ति क्रमशः (1) पुन्दा सोरी पिता दशरथ सोरी जाति-गोड.उम्र 23 वर्ष ग्राम-फरसरा (2) हरभजन पिता भगवान विश्वकर्मा जाति-लोहार, उम्र-19 वर्ष ग्राम फरसरा को गिरफ्तार किया गया मौका वारदात में स्नेयर तार के कुल 28 नग फंदों को मुलजिमों के पास से जंगल में लगाते जप्ती किया गया, मुलजिमों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 एवं वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,27,29,31 एवं 52 के तहत विधिवत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं माननीय न्यायालय के आदेशोपरांत उप जेल गरियाबंद में जेल दाखिला करवाया गया। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुडी) बफर श्री सुशील कुमार सागर, वनक्षेत्रपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव श्री राकेश सिंह परिहार उप वनक्षेत्रपाल, परिसरक्षी इंदागांय श्री कविन्द्र मिश्रा, वनरक्षक, परिसररक्षी धुरवागुड़ी श्री रामकृष्ण साहू, गेमगार्ड, एंटी पोचिंग टीम के सक्रिय सदस्य श्री देवीसिंग यादव, श्री पुनीत राम ध्रुव एवं सुरक्षा श्रमिकों का विशेष योगदान रहा।





