Uncategorized
गरियाबंद में बड़ा नक्सल सरेंडर – चार महिला समेत तीन पुरुष नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, पुलिस पर जताया भरोसा, हथियारों के साथ किया सरेंडर
गरियाबंद। नक्सल मोर्चे से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मैनपुर और धमतरी-नुआपाड़ा डिविजन के अंतर्गत सक्रिय उदंती एरिया कमेटी के सात नक्सलियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद में आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें चार महिलाएं शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में उदंती एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना के नाम प्रमुख हैं — दोनों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके साथ कमेटी सदस्य लुद्रों, विद्या, नंदिनी और मलेश भी आत्मसमर्पण करने पहुंचे, जिन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा 1 लाख इनामी नक्सली कांती ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया इन नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर, 3 इंसास राइफल और एक सिंगल शॉट हथियार बरामद हुए हैं। आत्मसमर्पण की तस्वीर में दिखी नई दिशा — हिंसा छोड़ विकास की राह पर लौटे नक्सली पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा (रायपुर रेंज) के निर्देशन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान 211वीं बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट विजय प्रताप, एसपी निखिल राखेचा और 211वीं बटालियन के अधिकारी रंजन बाहलो मौजूद रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का स्वागत शासन की पुनर्वास नीति के तहत किया जाएगा। गरियाबंद पुलिस ने इन नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए लगातार संवाद और समुदाय पुलिसिंग के जरिये प्रेरित किया था



