Uncategorized
धान खरीदी शुभारंभ आज के तारीख का टोकन, लेकिन किसान धान सहित घर वापस
धान खरीदी शुभारंभ आज के तारीख का टोकन, लेकिन किसान धान सहित घर वापस छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्यूंटल धान खरीदी करनी हैं जिसकी भुगतान 3100रुकी दर से की जानी हैं लेकिन गरियाबंद अमलीपदर में धान खरीदी केंद्र का शुभारम्भ आज ही हुआ किसानों के टोकन भी आज के दिनांक का कटा हैं लेकिन किसानों की गुहार कौन सुने सुबह 7बजे से किसान भूखे प्यासे बैठे रहे, और धान खरीदी नहीं होने के कारण धान को वापस अपने घर ले कर जाने को मजबूर हैं किसान, उनका कहना हैं कि उनकी धान खरीदी अब नहीं हो पाएगी कल पर टाल रहे यहां के कर्मचारी अब देखना ये होगा की कल खरीदी हो पायेगी या नहीं





