Uncategorized
शासकीय उच्चतर कन्या शाला में सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया साइकिल पाकर छात्राए खुशी से झूम उठे
गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमलीपदर शासकीय उच्चतर कन्या स्कूल में साइकिल वितरण किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और अतिथियों के आगमन पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच हेमो नागेश जनपद सदस्य श्री निर्भय सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य श्री विनय पांडेय भाजपा महामंत्री मुकेश साहू एवं पालकगण के करकमल द्वारा संपन्न हुआ साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे खुशी से खीर उठे प्राचार्य आलोक राव वाघें एवं अतिथि गणों के द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया छात्राओं ने बताया कि साइकिल मिलने से हमको बहुत सुविधा हो गया अब हमको आने-जाने में कोई दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच हेमो नागेश जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर व्यापारी प्रकोष्ठ के विनय पांडेय भाजपा महामंत्री मुकेश साहू लक्ष्मण यादव शाला परिसर के शिक्षक गण एवं छात्राएं उपस्थित रहे






