Uncategorized
लगातार बारिश से गरीब किसान का आशियाना उजड़ा
गरियाबंद जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों की जिंदगी को संकट में डाल दिया है। बीते छह दिनों से जारी बारिश के कारण जहां खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं, वहीं कच्चे और जर्जर मकान भी ढहने लगे हैं। इससे न सिर्फ किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है, बल्कि कई परिवार बेघर भी हो गए हैं। मुड़गेल माल निवासी तुलाराम सुनवानी का मकान भारी बारिश के चलते पूरी तरह टूट गया। सात सदस्यीय यह परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर है। बताया जाता है कि यह परिवार पिछले 45 वर्षों से इसी मकान में रह रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक उन्हें नहीं मिल पाया। घर का छत ढह जाने से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई है। इसी तरह क्षेत्र के कई किसानों की मक्का की फसलें भी पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से उनकी सालभर की मेहनत और आमदनी पूरी तरह चौपट हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित मदद की मांग की है। इस विषय पर जब कलेक्टर गरियाबंद श्री भगवान सिंह ऊईके से बातचीत की गई तो उन्होंने जल्द ही पीड़ितों को राहत और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर गरियाबंद श्री भगवान सिंह ऊईके का बयान "लगातार बारिश से प्रभावित परिवारों की स्थिति पर प्रशासन गंभीर है। तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौके पर पहुंचकर जांच करें। पीड़ित परिवारों को नियम अनुसार जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दी जाएगी।" ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन उनकी तकलीफ को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करेगा, ताकि बेघर परिवारों को राहत मिल सके और किसानों को भी उनके नुकसान की भरपाई हो सके।




