Uncategorized
कांदाडोंगर मंडल में सेवा पखवाड़ा का आयोजन, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बढ़ाया जोश
कांदाडोंगर मंडल के उसरी जोर स्थित प्राथमिक शाला में आज सेवा पखवाड़ा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू थे, जिनके साथ जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रोशन अवस्थी, मंडल अध्यक्ष नवीन माझी, जिले के मंत्री, मंडल के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चंदूलाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के कमजोर वर्गों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने और सेवा भावना को जन-जन तक ले जाने का अभियान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अवधि में जनसेवा के विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर संगठन की जड़ों को मजबूत करें। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे जनकल्याणकारी अभियानों का उल्लेख करते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा पार्टी की विचारधारा में सेवा, समर्पण और संगठन के मूल्यों को जीवंत करने का माध्यम है। इस दौरान मंडल के नेताओं ने भी सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। अंत में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक समरसता के लिए सेवाभाव से काम करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह ने जोश और तालियों की गूंज के बीच सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।




