Uncategorized

आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से ग्राम विकास का नया अध्याय : ग्राम भुजियामुड़ा में तैयार हुआ विजन प्लान 2030

गरियाबंद 28 सितम्बर 2025/ जनजातीय कार्य मंत्रालय के महाभियान आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विकासखंड गरियाबंद के ग्राम भुजियामुड़ा में आज विलेज विजन प्लान 2030 तैयार करने की प्रक्रिया की गई। कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर एवं जनपद पंचायत सीईओ गरियाबंद श्री के.एस. नागेश के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय अधिकारी तथा ग्रामवासी आदि कर्मयोगी अभियान के सुचारू संचालन के लिए मौजूद रहे। बैठक के दौरान ग्रामवासियों के साथ चर्चा कर ग्राम का सामाजिक मानचित्र एवं संसाधन मानचित्र तैयार किया गया। इसमें आधारभूत संरचना जैसे सड़क, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, आवास, विद्युत व्यवस्था, पोषण एवं शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श कर उन्हें विजन प्लान 2030 में शामिल किया गया। आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्रामसभा में इस विजन प्लान का अनुमोदन कर भारत सरकार को प्रेषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर आदि सेवा केंद्र की परिकल्पना की गई है। जनजातीय बहुल गांवों में स्थापित इन केंद्रों के माध्यम से अधिकारी और समुदाय के सदस्य हर पखवाड़े 'आदि सेवा समय' में 1-2 घंटे देकर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और शासन की पहल का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही शासन प्रयोगशाला कार्यशालाओं का आयोजन राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक किया जाएगा। इन कार्यशालाओं में विभिन्न विभाग मिलकर जनजातीय विकास के लिए सामूहिक समाधान तैयार करेंगे। आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य है कि जनजातीय ग्राम कार्य योजना के माध्यम से ग्रामीण और अधिकारी मिलकर ग्राम विजन 2030 का निर्माण करें, जो सतत विकास लक्ष्यों एवं समावेशी विकास की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हो। इस अवसर पर अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं एवं हस्तक्षेपों की जानकारी दी तथा यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के लोगों तक पहुंचे। फोटो - आदि कर्मयोगी विजन प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!