Uncategorized
2009 का भवन अभी तक अधूरा शासन -प्रशासन की लापरवाही है या शाल प्रबंधक समिति की लापरवाही, अधूरा भवन खंडार में तब्दील।
जिला संवाददाता राजेश जगत की रिपोर्ट गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सरईपानी आश्रित ग्राम केंदूपाटी में 2009 -10 का भवन अभी तक अधूरा 15-16 वर्ष बीतने के बाद भी भवन अधूरा आखिर जिम्मेदार कौन ?शासन प्रशासन की लापरवाही है निर्माण एजेंसी या ठेकेदार की लापरवाही है। एजेंसी या के द्वारा कार्य लेने के बाद भी अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है ऐसे एजेंसी या ठेकेदार के खिलाफ कड़ी -से - कड़ी कारवाही होना चाहिए। •BRC -- मैनपुर का कहना है कि 2 लाख स्वीकृति था जिसमें 1,80 जारी हुआ है अये खिड़की लेबल है, शाला प्रबंधन समिति एजेंसी था। स्वीकृति 2009/10 का है अभी इसका संज्ञान में लेता हु।




